रोनीजाथान मे नवचारी कृषक को शिविर मे मिली अनुदानित स्प्रे मशीन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) राेनीजाथान में एसडीएम रामकिशाेर मीणा की अध्यक्षता मे प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दाैरान स्थानीय कृषक इंद्राज पुत्र प्रभूदयाल मीणा उपस्थित हुये। उक्त कृषक द्वारा परम्मपरागत खेती के साथ- साथ गैर परम्परागत नकदी खेती काे भी बढावा दिया जा रहा है। उक्त कृषक कृषि विभाग के सतत् सम्पर्क मे रहकर फार्म पाॅण्ड व नीबू बागान की भी स्थापना कर कई नबचार किए गए है। उक्त कृषक के पास कीट राेकथाम के लिए रसायन छिडकाव करने हेतु स्प्रे मशीन नही हाेने के कारण काफी असुविधा का सामना करना पड रहा था। बिना स्प्रे मशीन के रसायन छिडकाव करना जाेखिम पूर्ण था। कृषक की उक्त परिस्थियाे के मद्देनजर कृषि विभाग की अनुदान याेजना के तहत शिविर एसडीएम रामकिशाेर मीणा,तहसीलदार हनीफ खाॅ,सीबीईओ याेगेन्द्र कुशवाह ने कृषक काे स्प्रे मशीन साैपी। स्प्रे-मशीन पाकर कृषक बेहद खुश नजर आया। और प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दाैरान आवासीय पट्टे,बिजली विभाग,जलदाय विभाग कृषि विभाग राजस्व विभाग सहित कई विभागों की समस्याओं को समाधान किया गया। वही महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी जन्माेत्सव व अन्नप्राशन कार्यक्रम आयाेजित किया। इस माैके पर अतिरिक्त विकास अधिकारी योगेश सैनी सहित 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।