ग्रामीणों एंव जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम से क्षेत्र में बढ़ रहे अतिक्रमण सहित अनेक समस्याओं की शिकायत की
प्रशासन गांवों के संग अभियान से पूर्व बर्डोद में हुआ प्री कैम्प का आयोजन
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) ग्राम पंचायत बर्डोद में आगामी सप्ताह में लगने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान से पूर्व शनिवार को सुबह करीब 11 बजे पंचायत मुख्यालय पर बहरोड़ एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल ने उपखंड क्षेत्र के समस्त विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर प्री कैम्प का आयोजन किया। आयोजित कैम्प में बहरोड़ एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही आयोजित होने वाले शिविर के बारे में कस्बा क्षेत्र में विभिन्न माध्यमों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। वहीं कस्बा क्षेत्र के ग्रामीणों,ए़ंव जनप्रतिनिधियो ने ग्राम पंचायत बर्डोद में प्रभावशाली लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थानों, सरकारी जमीनों, सहित अन्य जगहों पर दिन प्रतिदिन बढ रहे अतिक्रमण, गंदे पानी के निकास के लिए अवरूद्ध मार्ग, बाधित पेयजलापूर्ति, सहित अन्य गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। बहरोड़ एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल ने लोगों को समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। प्री कैम्प के समापन के बाद बहरोड़ एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शिविर के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरा होने की संभावना को लेकर राजकीय भीमराज उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान का निरिक्षण किया। इस दौरान सरपंच पूजा निंभोरिया, ग्राम विकास अधिकारी संजय गुप्ता, ग्राम पंचायत बर्डोद के वार्ड पंच, सहित उपखंड क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।