पुलिस नाकाबंदी में पिकअप छोड़कर फरार हुए गौतस्कर, अज्ञात कारणों से लगी आग
गौतस्करों की गाडी में पत्थरों से भरा कट्टा, खाली शराब की बोतल मिली।
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे के समीपवर्ती ग्राम बांटखानी से कोलिला जाने वाले मार्ग पर बीती देर रात्रि को गहरे गड्ढे में गिरी गौ तस्करों की एक पिकअप गाड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग जाने का मामला सामने आया। सुचना मिलते ही नीमराना थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड, ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि देर रात्रि को करीब 2.30 बजे सुचना मिली की क्षेत्र के ग्राम बांटखानी में एक पिकअप ने कार के टक्कर मार दी है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जब तक गाड़ी चालक मौके से फरार हो चुके थे। गाड़ी में 6 गौवंश थे।
जिनको गौशाला भिजवाया गया। थोड़ी देर में ही सुचना मिली की एक और पिकअप गाड़ी है। जो गहरे गड्ढे में गिर गई। मौके पर पहुंचने पर देखा तो गौ तस्कर फरार हो चुके थे। शनिवार को सुबह करीब 8.00 बजे सुचना मिली की गहरे गड्ढे में गिरी गौ तस्करों की पिकअप गाड़ी में आग लग गई है। सुचना मिलते ही हम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी है। आपको बता दें सर्दी की दस्तक होते ही तस्कर ग्रामीण क्षेत्रों के रास्तों से सक्रिय हो गए हैं।