प्रशासन शहरों के संग अभियान मे वेक्सीनेशन के साथ साथ स्वास्थ्य जांच भी
गंगापुर / रामप्रसाद माली
राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत मंगलवार को नगर पालिका गंगापुर के सहयोग से चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा नगर पालिका कार्यालय गंगापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान 110 लोगों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई गई शिविर में 35 लोगों की उच्च रक्तचाप, मधुमेह कैंसर, लकवा आदि रोगों की जांच की गई व कोविड 19 के तहत वेक्सीनेसिन टीम द्वारा टीकाकरण से वंचित लोगो को कोवेक्सिन एवं कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगाई गयी व अन्य सभी प्रकार के रोगों की जांचे की गई ! शिविर के दौरान डॉ छैल बिहारी सविता के निर्देशन में डॉ राहुल फुलवारिया ने निशक्तजन रोगियों की विभिन्न प्रकार के जांच की व अन्य सभी प्रकार की जाँच कर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई गई शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत व अधिशाषी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली के सानिध्य में बीएलओ कन्हैया लाल जीनगर व सुख लाल कुम्हार व जनप्रतिनिधियों ने गंगापुर में आमजन व गंगापुर के आस पास के क्षेत्र के सभी गावो के लोगो को प्रशासन सहरो के संग अभियान के दौरान नगर पालिका द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से लाभान्वित कर जागरूक किया । व आमजन को अभियान के तहत दी जाने वाली सुविधाओं व समस्त प्रकार की सरकारी योजनाओ के बारे अवगत कराया गया शिविर में चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से सीएचसी गंगापुर में कार्यरत डॉ राहुल फुलवारिया, एएनएम शीला जीनगर, श्रीमती लक्ष्मी मीणा, डीईओ (एनसीडी) अभिषेक शर्मा वेरिफायर कमलेश जीनगर व कोविड हेल्थ सहायक श्री सुनील कुमार मीणा, कुलदीप मीणा, धर्मपाल मीणा, सत्येन्द्र मीणा, धनराज मीणा, खुशबू शक्तावत, ममता मीणा, रिन्कू सेन, बीना मीणा, उर्मिला रेगर व आशा सहयोगिनी ने अपनी सेवाएं प्रदान की