नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 में बेहतर कार्य योजना को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुई बैठक
महुआ / दौसा / अवधेश कुमार अवस्थी
महुआ 5 अक्टूबर उपखंड मुख्यालय स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में क्षेत्र के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारीयो की बैठक मंगलवार को नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 मैं राज्य का बेहतर प्रदर्शन हो इसके लिए शैक्षिक गुणवत्ता वृद्धि के लिए कार्य योजना बनाकर सघन प्रयास किए जाने को लेकर बैठक आयोजित की गई
बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा ने उपस्थित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारीयो को संबोधित करते हुए कहा कि NAS लिए कार्य योजना 2021 में राज्य का बेहतर प्रदर्शन हो सके इस हेतु शैक्षिक गुणवता वृद्धि के लिये कार्य योजना बनाकर सघन प्रयास किये जाने है| NAS2021 के आयोजन हेतु जिला/ब्लॉक स्तर से गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के कार्य योजना बनाकर कार्य करना है
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कक्षा 3.5. 8,10 के छात्र- छात्राओं से प्रतिदिन OMR शीट पर प्रश्न पत्रों का अभ्यास करवाया जावे तथा NAS ग्रुप पर फोटो डाले जावे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीना ने बताया कि कक्षा 3,5 का हिंदी,गणित, पर्यावरण कक्षा 8 का हिन्दी, गणित, सा.वि. विज्ञान तथा कक्षा 10 में हिन्दी, गणित, सा. वि. विज्ञान व अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।
संदर्भ व्यक्ति प्रकाश चन्द्र मीना ने एन ए एस परीक्षा में SQ, PQ,TQ के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
सीबीईओ शिवदयाल मीणा ने मीटिंग में उपस्थित सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारीयो का धन्यवाद देते हुए बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए मीटिंग का समापन किया।