ट्रक का स्टेयरिंग हुआ फेल, हादसा टला
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) सोमवार की देर रात्रि कोटकासिम की तरफ से आ रहे एक ट्रक को जाम से बचकर निकलना उस समय महंगा पड़ गया जब ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटकासिम से बिनिरानी रोड पर सोमवार देर रात्रि एक ट्रक कोटकासिम से बिबिरानी, हरसौली की तरफ जा रहा था। पुर गांव से घिकाका गांव के पास स्टेयरिंग फेल हो जाने से सड़क से नीचे उतर गया और गड्ढे में फंस कर रुक गया। ट्रक के चालक राजबीर व परिचालक बिहार के बेगुसराय निवासी रामप्रवेश ने बताया की इस जगह सड़क टूटी हुई होने तथा दोनो तरफ बड़ी झाड़ियां होने के कारण सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण गाडियां नही निकल पा रही थी। ऐसे में टूटे रोड पर गहरे गढ़ों में गाड़ी का स्टेयरिंग फेल हो गया और गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई। हालांकि हादसे में किसी को कोई चोट नही आई लेकिन यदि गाड़ी पलट जाती तो जान माल का नुकसान हो सकता था। सरकार को यातायात को देखते हुए इस रूट की सड़क को तुरंत रिपेयरिंग करानी चाहिए।