सोडावास को बजट में उप तहसील की सौगात मिलने की उम्मीद
सोडावास (मुंडावर,अलवर,राजस्थान/ चरण सिंह) कांग्रेस सरकार के 24 फरवरी को विधानसभा में पेश होने वाले तीसरे बजट में सोडावास में उप तहसील की सौगात मिलने की उम्मीद है । इसके अलावा सोडावास के क्षेत्र के आसपास के ग्राम पंचायतों के गांवों में भी खुशी की लहर है । इसको लेकर 7 दिन पहले श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जुली से आनंद बाग झझारपुर में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पंडित गोपी चंद शर्मा ने उप तहसील बनाये जाने की जानकारी दी थी ।
अधिवक्ता बस्तीराम यादव (सोडावास) का कहना है कि - सोडावास कस्बे व आसपास की 20 ग्राम पंचायतों के सरपंच ने मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजकर अवगत करवाया की भौगोलिक एवं राजनीतिक आधार पर सोडावास को उप तहसील बनाया जाना जरूरी है
वीरेंद्र शर्मा ( सरपंच जसाई) का कहना है कि- मुंडावर तहसील का सबसे बड़ा कस्बा सोडावास एवं भौगोलिक व राजनीतिक आधार पर मुख्य केंद्र है। जहां आवागमन के साधन के आधार पर सोडावास उप तहसील बनाया जाना उत्तम है। इससे 20 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को राहत मिलेगी