स्वर्गीय पुष्पेंद्र सिंह खैराबाद की पुण्यतिथि पर प्रताप युवा शक्ति द्वारा आयोजित शिविर में 1131 यूनिट रक्त संग्रहित

Feb 23, 2021 - 01:12
 0
स्वर्गीय पुष्पेंद्र सिंह खैराबाद की पुण्यतिथि पर प्रताप युवा शक्ति द्वारा आयोजित शिविर में 1131 यूनिट रक्त संग्रहित

भीलवाडा (राजस्थान/ जयन्ता़ीलालकोशिथल)  राजस्थान  के भीलवाडा जिला मुख्यालय  स्थित कुम्भा छाञावास मे  स्वर्गीय पुष्पेंद्र सिंह खैराबाद की सप्तम पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को प्रताप युवा शक्ति द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में   महाराणा कुंभा ट्रस्ट में 1131 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।  संगठन के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह जामाेली ने बताया कि शिविर का शुभारंभ गायत्री परिवार द्वारा मन्त्रोच्चारणमय यज्ञ के साथ हुआ और खंडेश्वर जी महाराज व बलराम दास जी महाराज (लाल बाबा) के पावन सानिध्य में सुबह 9:15 बजे से ही रक्तदाताओं की लम्बी कतारें लगना शुरू हुई शाम 6:30 बजे तक यथावत रही। 
युवा शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष कान सिंह खारड़ा के अनुसार इस विशाल शिविर में भीलवाड़ा सहित जिले की सभी तहसीलों से रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, तो उनकी हौसलाफजाई हेतु संगठन ने भी सभी रक्तदानियों को अपर्णा ओढ़ा व महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंटकर उनका स्वागत किया। 
संग़ठन के संभाग अध्यक्ष रणजीत सिंह झालरा ने बताया कि रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए राज्य चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, श्रवण सिंह बगड़ी, धर्मेंद्र सिंह नांद, सांसद सुभाष बहेड़िया, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, जब्बर सिंह सांखला, पूर्व प्रधान हेमेंद्र सिंह बनेड़ा, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, कृष्णा सिंह, फूल कंवर, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, उप सभापति राम लाल योगी, गोपाल शरण सिंह, देवीलाल साहू, विक्रम सिंह चुंडावत, भगवान सिंह आरजिया, भगवती लाल जोशी, तेजवीर सिंह दौलतगढ़, चंद्रवीर सिंह जगपुरा, शक्ति सिंह कालियास, सरपंच संघ विक्रम सिंह राठौड़, ओंकार सिंह, राजेंद्र सिंह खामोर, दुर्गपाल सिंह राजपुरा, प्रद्युमन सिंह बड़लियास, संतोष कंवर, अनिल सिंह जादौन, रघुनंदन सिंह कानावत, सविता व रघुवीर सिंह जोगरास आदि ने इस शिविर में शिरकत की। 
संगठन के जनसंपर्क प्रभारी शंकर सिंह अमरतिया ने बताया कि रक्त संग्रहण के लिए संतोकबा दुर्लभजी ब्लड बैंक टीम (जयपुर), रामस्नेही चिकित्सालय, अरिहंत हॉस्पिटल व महात्मा गांधी चिकित्सालय (भीलवाड़ा) ने रक्त संग्रहण किया । शिविर की सफलता सुनिश्चित करने में राहुल सिंह अमरगढ़, भरत सिंह पड़ासोली, बलराम सिंह पीपली, भूपेंद्र सिंह बिलिया, नरपत सिंह रामपुरा, कान सिंह नील की खेड़ी, ऋषिराज सिंह भटेडा, शशांक सिंह, नरेश गुर्जर, प्रकाश धोबी, करण गुर्जर, शंकर सिंह बिलाखी, योगेंद्र सिंह जेतपुरा, भूपेंद्र सिंह लांबा, राजू माली, विनोद चकरा जयवर्धन सिंह पिपलाज व भूपेंद्र सिंह झाला ने अपनी महत्ती भूमिका अदा की।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................