वस्त्र व्यापार समिति ने एस डी एम को ज्ञापन देकर कपड़ों की दुकानें भी खोलने की मांग
वस्त्र व्यापार समिति डीग के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी सुमन देवी को जिला कलेक्टर भरतपुर के नाम ज्ञापन देकर किराना, फल, सब्जी, स्टेशनरी इत्यादि की तरह कपड़ों की दुकानें भी खोलने की मांग की है।
डीग भरतपुर
कोविड-19 जैसी संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए राज्य सरकार ने राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 को लागू कर दिया है। इसमें महामारी से निपटने के लिए जहां सरकार को अधिक अधिकार मिले हैं जिससे लोगो को मास्क नही लगाने पर जुर्माना भी है इसके बाद भी डीग कस्बे मे जहां किराना ,फल ,सब्जी ,स्टेशनरी इत्यादि की दुकाने खुलने की छुट दी गई है लेकिन कपड़ो की दुकानों को इससे दूर रखा गया है जिसको लेकर वस्त्र व्यापार समिति डीग के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी सुमन देवी को जिला कलेक्टर भरतपुर के नाम ज्ञापन देकर किराना, फल, सब्जी, स्टेशनरी इत्यादि की तरह कपड़ों की दुकानें भी खोलने की मांग की है। वस्त्र व्यापार समिती के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष ललित तिवारी,मंत्री सुनील जैन, नरेश गोयल,अनिल जैन ,संजय बजाज आदि लोग शामिल थे ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट