अलवर शहर मे भाजपाईयाे ने पूर्व विधायक के सानिध्य मे आपातकाल को काला दिवस के रूप में मानकर दो जनंसघ के मीसाबंदियों का किया सम्मान
अलवर (राजस्थान) भाजपा के पूर्व शहर विधायक बनवारी लाल सिघल के सानिध्य मे भाजपाईयाे द्वारा आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र के काला दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर शहर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिघल ने बताया कि 25 जून 1975 को केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार की मुखिया व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सत्ता के स्वार्थ व अंहकार में इमरजेंसी लगाकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की हत्या की थी। इसका विरोध करने वाले लाखों सत्याग्रहीयो को जेल की काल कोठरी में बंद कर दिया और उन्हें यातनाएं दी । उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया तथा मीडिया एवं आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों को भी छीन लिया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार संघ के एवं भारतीय जनसंघ के कार्यकर्ताओं ने जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में इस आपालकाल का विरोध किया और यातनाए झेली। उन्हाेने कहाॅ हम सभी को इनके संघर्षों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्हाेने कहाॅ भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र व समाज के लिए समर्पित है। इस अवसर पर लोक स्वतंत्रता सेनानी मीसाबंदी जनसंघ कार्यकर्ताओं व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक तिलकराज गांधी व रामकंवर कोली का पूर्व विधायक के सानिध्य मे भाजपाई उनके निवास स्थल पर जाकर शॉल ओढ़ाकर व चरण स्पर्श कर सम्मान किया गया। इस दौरान तिलकराज गांधी ने आपातकाल के अपने अनुभव साझा किए और भावी पीढ़ी को इससे सबक लेकर संघर्ष करने की राह बताई। इस अवसर सोहन लाल सुलानिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,आईटी सेल के विशाल गांधी पूर्व पार्षद राजेश तिवाड़ी, धर्मेंद्र बागड़ी, श्री राजेंद्र शर्मा, लोकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
- जीतेंद्र जैन की रिपोर्ट