खोह की ढाणी भोपाला में पहाड़ी वाले बालाजी मंदिर में हीरामल भक्तों ने किया जागरण, झूमे श्रद्धालु
हवन के बाद भंडारे में श्रद्धालुओं ने की प्रसादी ग्रहण
बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) खोह की ढाणी भोपाला स्थित पहाड़ी वाले बालाजी मंदिर में मंगलवार को हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। हीरामल के पुजारी फुलाराम भगत ने बताया कि सोमवार रात्रि को बालाजी का जागरण हुआ। जिसमें हीरामल भक्तों द्वारा नहडा भजनों के माध्यम से बालाजी महाराज के एक से एक बढ़कर भजन पेश किए। डांसर कलाकारों ने भजनों में नृत्य पेश कर श्रोताओं को रिझाया। बालाजी महाराज की भजनों के माध्यम से कथा का वर्णन किया गया। मंगलवार सुबह हवन का आयोजन किया गया। वेदमंत्रोंनचायरण के द्वारा हवन में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। हवन में फुलाराम भगत ,इन्द्राज गुर्जर, सरदाराराम गुर्जर, रामुतार गुर्जर, नोकराम गुर्जर ,मदन गुर्जर ,महिपाल गुर्जर ,रामस्वरूप गुर्जर, जयराम गुर्जर, रामनिवास गुर्जर, ब्रह्मदत्त मीणा आदि श्रद्धालु शामिल रहे। हवन के बाद बालाजी मंदिर में भोग लगाया। महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया ।खोह, गुड़ा व दर्जनों ढाणियों के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।