अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की ओजस्विनी की बहनों ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी, लिया देश सेवा और जनसुरक्षा का संकल्प
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा/रानू शर्मा) भीलवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की महिला इकाई ओजस्विनी की बहनों द्वारा रक्षाबंधन पर्व के दो दिन पूर्व गुरुवार को शहर पुलिस थाना में तैनात पुलिस कर्मियों को राखी बांधी और उनसे शहर की सुरक्षा ,बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया।
प्रान्त के मीडिया प्रभारी विनीत द्विवेदी ने बताया कीपिछले दो साल से हर वर्ष ओजस्विनी की बहनों द्वारा यह आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार सुबह 11 बजे से सिटी कंट्रोल रूम सीओ सिटी रणवीर सिंह, सभी थानों के प्रभारी भीमगंज सुरेश चौधरी, सिटी कोतवाली डीपी दाधीच,प्रताप नगर भजन लाल, पुर मुकेश, ट्रैफिक मेघना त्रिपाठी, सीआईडी दुर्गा शंकर वहां रात दिन शहर की सुरक्षा में तैनात रहने वाले समस्त स्टाफ को परंपरागत तरीके से तिलक मिठाई खिलाकर राखी बांधी। और शहर की सुरक्षा,बहनों की रक्षा का संकल्प करवाया। आयोजन में ओजस्विनी की चितौड़ प्रान्त अध्यक्ष शिवानी भरावा, सपना कोली, निशा कोली, पायल बाचपरिया, कोमल, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल तेली, राष्ट्रीय बजरंगदल जिला अध्यक्ष विजय सोनी उपस्थित थे।