श्रमिकों को दी सुरक्षा एवं स्वच्छता की जानकारी
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत सहायक अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से बालाजी कॉलोनी बोरावड रोड पर सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन कर श्रमिकों को सुरक्षा व स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। कैंप आरयूआईडीपी के बीएल गोठवाल ने कहा कि श्रमिक साथी साईट पर कार्य करते समय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके तथा श्रमिकों को मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। इंजीनियर मनीश चाहर ने श्रमिक को सुरक्षा उपकरणों की जानकारी देते हुए सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान रोहिणी, राधा, सोनू ने भी अपने विचार व्यक्त किए।