उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य व डिप्टी एसपी बलदेव सिंह की मौजूदगी में उसावां थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Jul 17, 2021 - 02:53
 0
उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य व डिप्टी एसपी बलदेव सिंह की मौजूदगी में उसावां थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

बदायूँ (उत्तरप्रदेश)  आगामी त्योहारो के मद्देनजर देखते हुये थाना परिसर उसावां के प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई , जिसमे उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य दातागंज व पुलिस क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह दातागंज  ने गांव व नगर  से आये लोगो से त्योहारों को शांतिपूर्ण  तरीके से मनाने की अपील की। दिन गुरुवार को थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा की आगामी त्योहार ईद को हम लोगो को शांतिपूर्ण तरह से आपसी भाईचारे के साथ मनाना है, अगर कोई असमाजिक तत्व क्षेत्र में दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे  ताकि समय रहते पुलिस उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही कर सके,

उन्होने मुस्लिम समाज के लोगो से कहा की कुर्बानी के बाद उसके अभिशेष को इधर उधर न फेंके,उन्होने नगर पंचायत को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। वही क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह ने संबोधित करते हुये कहा कि आगामी त्योहारो पर कोई नई परम्परा शुरू नही की जायेगी त्योहार को प्रेम भाव से आपसी भाईचारे के साथ कोविड-19 कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार मनाना है बैठक में थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह,  उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह, रघुनाथ सिंह , विकेश कुमार , जितेन्द्र चौहान, उदयवीर सिंह  एवं समस्त पुलिस स्टाप व  बजरंग दल के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, अतुल गुप्ता व नगर से रत्नेश गुप्ता दिलशाद , अब्दुल बहाब खां, इवरार खां, आदि नगर व ग्रमीण क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  • संवाददाता- अभिषेक वर्मा

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................