भीलवाड़ा में आचार्य श्री महाश्रमण का भव्य मंगल प्रवेश, स्वागत हेतु आतुर जन-मानस
आचार्य श्री महाश्रमण के चरणों में तप की भावांजलि
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) हर तरफ अध्यात्म की पावन निर्मल स्वच्छ धारा प्रवाहित हो रही है।भीलवाड़ा तेरापंथ महिला मंडल की सक्रिय सदस्या मीनाक्षी सुशील आंचलिया तप की। बहार से महाश्रमण का अभिनंदन करेगी
मीनाक्षी सुशील द्वारा 29 दिन की , व कन्या मंडल से नेहा छाजेड़ ने 27 दिन की तपस्या संपन्न की।
भौतिक वातावरण में व्यक्ति जहा अपना पूरा जीवन विलासिता में व्ययतीत करता है वही दूसरी तरफ ऐसे तपस्वी हमारे लिए प्रेरणा के स्त्रोत है जो जन जन के लिए आकर्षण के केंद्र बिंदु है। अध्यात्म क्षेत्र में बढ़ते ये कदम संघ का गौरव और मान बढ़ाते हुए
आचार्य प्रवर के भीलवाड़ा आगमन पर तपस्या की ये भेंट अनुपम होगी।
गुरुदेव के आशिर्वाद से और भीलवाड़ा विराजित संत समुदाय की प्रेरणा से ही आप तीनों इतने बड़े लक्ष्य की तरफ आगे बढ़े।
आपके मजबूत संकल्प उत्साह की तेरापंथ महिला मंडल बारंबार अनुमोदना करता हुए शुभ भविष्य एवं आध्यात्मिक उन्नति की मंगल कामना की है।
मीनाक्षी आंचलिया गुरुदेव के सानिध्य में एव श्रीमुख से 18 जुलाई 2021 रविवार को चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के दिन तेरापंथ नगर, महाश्रमण सभागार में 31 की तपस्या (मासखमण )का प्रत्याख्यान करते हुए ,तपस्या से किया गया अभिनंदन स्वर्णिम होगा। द्वारा की गई तपस्या की शुरुआत सकल समाज के लिए गौरवमयी , प्रेरणादायक व यादगार होगा।