मंदिर की आड में अवैध मादक पदार्थों बिक्री करते दो गिरफ्तार, 20140 ग्राम गांजा जप्त
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) स्थानीय थाना पुलिस ने कस्बे के रेलवे फाटक के पास अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास रखा गांजा व भांग पती भी बरामद की है।
थानाधिकारी नन्दलाल जांगिड ने बताया कि शहर के मध्य स्थित रेलवे फाटक के पास मंदिर की सेवा करने की आड में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने की सूचना पर पुलिस की विशेष टीम गठित छानबीन उपरांत शुक्रवार को दबिश देकर मंदिर की सेवा श्रुसा करने वाले लोकेश उर्फ लोकू पुत्र श्याम लाल पुष्करणा ब्राह्मण(30) व उसके रिश्तेदार नीरज पुत्र होतचंद पुष्करणा ब्राह्मण (24) को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 किलो 140 ग्राम गांजा और 2 किलो 100 ग्राम भांग पती अवैध रूप से रखी बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले भी यहां से 15 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा पकडा गया था। कार्यवाही में भिवाडी जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, एएसपी गुरुशरण सिंह व डीएसपी अतुल अग्रे के निर्देशन में गठित टीम में एस एच ओ नन्दलाल जांगिड, एचसी विजय कुमार, कांसटेबिल सुरेन्द कुमार, धनपाल, फारुख खां,धर्मपाल व संदीप शामिल रहे।