अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही में मोटरसाईकिल सहित 55 लीटर अवैध हथकड शराब जब्त व दो मुलजिम गिरफ्तार
गोविंदगढ़/ अलवर
जिला पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्वनी गौतम के द्वारा जिले में देशी हथकड शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके सचालन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अलवर सरिता सिंह एवं विनोद कुमार वृताधिकारी वृत रामगढ़ जिला अलवर के सुपरविजन में सुरेश सिह उ०नि० थानाधिकारी थाना गोविन्दगढ़ जिला अलवर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
कार्यवाही विवरण :
पुलिस थाना गोविंदगढ़ की गठित टीम द्वारा अवैध हथकड़ शराब बनाने वाले व बेचने वालो एवं बनाने वाले शख्सों पर नजर रखी गयी और जानकारियां एकत्रित की गयी। मुखबीर की सूचना पर 19 नवम्बर को थाना क्षेत्र के गाँव मस्तपुर पुलिया के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान दो शक्स एक मोटरसाईकिल पर आये जिनके पास एक जरिकेन थी। जरिकेन को चैक किया तो उसमें करीब 55 लीटर अवैध हथकढ शराब भरी होना पाया गया। दोनो शक्सो को अवैध शराब भरकर ले जाने पर गिरफ्तार किया गया व मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डिलेक्स बिना नम्बरी को जप्त किया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम दलवीर सिंह पुत्र नहरु सिंह जाति रायसिख निवासी बांदोली थाना रामगढ़ जिला अलवर एवं निर्मल सिंह पुत्र भजनसिंह जाति रायसिख उम्र 19 साल निवासी फुटाकी थाना सीकरी जिला भरतपुर होना बताया
दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध थाना गोविंदगढ़ में धारा 16/54, 54क एक्साईज एक्ट में मामला पंजीबद्ध किया गया
इस कार्रवाई के दौरान गठित टीम मे सुरेश सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोविन्दगढ ,मुकेश हैड कानि
,हरभान कानि. , सुरेन्द्र कुमार कानि ,बुधराम कानि चालक शामिल रहे