कार्यशाला में किसानो व व्यापारियो को दी सूक्ष्मखादय उधोग उन्नयन योजना की जानकारी
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खादय उघोग उन्नयन योजना के तहत यहां के कृषि उपज मण्डी समिति की ओर से विशेष कार्यशाला का आयोजन कर किसानो व व्यापारियो को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव कौशल किशोर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में बताया गया कि एक जिला एक उत्पाद के आधार पर संचालित कृषि योजना को क्षेत्र के विकास में अहम अवसर बताते हुऐ कहा कि भरतपुर जिले का कृषि उत्पाद सरसो आधारित है। सम्पूर्ण जिले में सरसो का उत्पादन बडे पैमाने पर होता है। प्रधानमंत्री की इस नई योजना के तहत सरसो उत्पादन से रोजगार के नये अवसर व अधिक रोजगार विकसित किये जा सकते है। बैठक में मौजूद रूपेश, पुरूषोत्तम ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसानो व व्यापारियो को सरकार की ओर से 35 प्रतिशत राषि तक का अनुदान व अधिकतम 10 लाख रूपये तक का अनुदान उपलब्ध कराया जा सकता है। इस योजना के तहत स्वंय सहायता समूहो को विशेष प्राथमिकता व सुविधाऐ उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने इस योजना का किसाना व छोटे व्यापारियो सहित शिक्षित बेरोजगारो के लिऐ विशेष लाभप्रद बताते हुऐ योजना का लाभ उठाने का आव्हान किया है।