ग्राम गोकुलपुर में आम रास्ते मे भरे कीचड़ से ग्रामीणों में भारी रोष, लगाया सड़क पर लगाया जाम
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर के ग्रामीणों ने आम रास्ते मे भरे कीचड़ की वजह से हो रही भारी परेशानी के चलते शुक्रवार को ग्रामीणों ने किया रोड़ जाम लेकिन स्कूल बसों में बैठे बच्चों की परेशानी को देखते हुए खोला जाम इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन हाय हाय के नारे लगाए और कहा कि अगर दस दिन के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो उपखंड कार्यालय के बाहर धरना देंगे ।ग्रामीण अमरसिंह पंच ने बताया कि ये रास्ता क्षेत्र के पचास गावों को आपस में जोड़ता है और बानसूर जाने का सीधा रास्ता भी है हम सभी ग्रामवासी इससे इतने परेशान है कि गांव में कोई अगर मौत हो जाती है तो उसको बड़ी मुश्किल से इस कीचड़ भरे रास्ते से होकर श्मशान ले जाया जाता है।ग्रामीण जयदयाल यादव ने बताया कि गावँ के लोगो ने लगभग तीन साल पहले अपनी मनमर्जी से आम रास्ते की चौड़ाई करण के कारण अपने अपने मकानों को स्वयं तोड़ लिया था लेकिन न तो ग्राम पंचायत इस और कोई ध्यान दे रही है और न ही बहरोड़ प्रशासन और न कोई जनप्रतिनिधि ,ग्रामीण विगत तीन साल से नारकीय जीवन जी रहे है।ग्रामीण लख्मीचंद यादव ने कहा कि और तो और हमारे गांव के बच्चों के रिश्ते होना भी मुश्किल हो गए है क्योंकि इस दुर्गंध भरे कीचड़ से बाहरी लोगो को भारी परेशानी झेलनी पड़ती हैं क्योंकि गावँ वाले तो गावँ की गलियों से होकर निकल जाते है राहगीर क्या जाने उसे इस कीचड़ भरे रास्ते से होकर निकलना पड़ता है काफी बार तो बाइक सवार इसमें गिर जाते है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही सब मौन धारण किये हुए है ।इस समस्या बाबत काफी बार ग्रामीण बहरोड़ प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करा चुके है केवल झूठे वायदे के अलावा कुछ नहीं ।आखिरकार परेशान होकर भोले भाले ग्रामीणों ने ये कदम उठाया है।इस दौरान घीसाराम यादव, जगराम पंच, रामोतार यादव ,बलवंत खाती, बाबूलाल यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।