प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सीमा बल मौजपुर मे मनाया स्वतंत्रता दिवस
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी)लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र मौजपुर में महा निरीक्षक प्रशासन एवं प्रशिक्षण बल मुख्यालय दिल्ली द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया गया। महा निरीक्षक द्वारा अपने बल के कर्मियों एवं नवीन प्रशिक्षण प्राप्त करने आए प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाते हुए संबोधन में कहा कि देश की स्वतंत्रता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए किसी एक व्यक्ति के संहयोग मात्र से संभव नहीं हो सकता इसके लिए बल के सभी कर्मियों एवं भारत के समस्त नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि अपने देश के प्रति सच्ची निष्ठा तथा अखंडता बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बल के कर्मियों एवं प्रशिक्षण के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया जिसमें वॉलीबॉल फुटबॉल क्रिकेट कबड्डी महिला प्रशिक्षण इत्यादि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तथा विजेताओं को पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में अमित शर्मा उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र मौजपुर सशस्त्र सीमा बल अगम दयाल उप कमांडेंट डॉक्टर संगीता उप कमांडेंट चिकित्सक हेमंत सहायक समादेष्टा एवं अन्य सभी बल कर्मी उपस्थित थे।