वार्डो में आई सर्वे टीम का भारत विकास परिषद ने किया स्वागत
मकराना (नागौर, राजस्थान) कोरोना काल की इस महामारी में जहां हर तरफ लोग जिंदगी जीने कि जद्दो जहद में लगे है और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए घरों में महफूज रह रहे है, इसी बीच कुछ व्यक्ति ऐसे होते है जो इस महामारी के समय में मानव मात्र की सेवा में दिन रात लगे हुए है। ये है हमारे कोरोना वॉरियर्स जो कि हमारी जान सुरक्षित रह सके इस हेतु अथक प्रयासरत है। आज इन्ही कोरोना वारियर्स के द्वारा मकराना शहर के 55 वार्डो में एक साथ एक ही दिन में ILI सर्वे हुआ जिसमें खांसी, बुखार, जुखाम सहित अन्य रोगियों की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश व मेडिसिन किट वितरित किए गए। प्रशासन की ओर से आयोजित इस सर्वे टीम में लगभग 200 कोरोना वारियर्स ने भाग लिया। इस सभी कोरोना वारियर्स को भारत विकास परिषद मकराना की ओर से सुबह का नाश्ता दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सर्वेश्वर मानधनिया, कैलाश काबरा, महेन्द्र रादड़, सुरेंद्र रांदड, राधा किशन टांक, महेन्द्र भाटी, कमल मानधनिया, मनोज शर्मा, कमल कुमार लड्ढा, बद्री नारायण सोनी, सूरज जैन सहित अन्य सदस्यों ने समस्त कोरोना वारियर्स का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की और टीम का सम्मान किया।
- रिपोर्ट- मोहम्मद शहजाद