जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक घायल की हुई मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा
नागौर जिले के मकराना उपखंड के सिरसला ग्राम में बीते मंगलवार को दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें कुल 11 लोग घायल हो गए थे। जिनमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। मृत्यु हुए व्यक्ति के शव का गच्छीपुरा पुलिस ने मकराना के राजकीय चिकित्सालय में आज बुधवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है, जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। गच्छीपुरा थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मृतक हीराराम पुत्र मांगू राम उम्र 45 वर्ष जाति मेघवाल निवासी सिरसला के शव का राजकीय चिकित्सालय मकराना की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल गच्छीपुरा पुलिस मामलों की जांच में जुटी हुई है।
- रिपोर्ट- मोहम्मद शहजाद