मकराना में कोरोना की रोकथाम को लेकर 55 वार्डो का एक साथ सर्वे अभियान शुरू
कांग्रेस जिलाध्यक्ष गैसावत ने सर्वे टीमों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नागौर जिले के मकराना शहर में कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर शहर के 55 वार्डों का एक साथ सर्वे अभियान प्रशासन की ओर से शुरू किया गया, जिसको लेकर आज बुधवार को पंचायत समिति मैदान में सर्वे अभियान का आगाज समारोह पूर्वक किया गया। इस समारोह में नागौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने शिरकत की और सर्वे टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष गैसावत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर काफी हद तक प्रयासरत है और सरकार द्वारा विभिन्न अभियान चलाकर कोरोना महामारी को रोकने का प्रयास काफी सराहनीय है।
उन्होंने आम जनता से सर्वे टीमों तथा प्रशासन का सर्वे अभियान में सहयोग करने की अपील की है। इस मौके पर मकराना तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि सभी 55 वार्डो का एक साथ, एक दिन में ILI सर्वे (खांसी, जुक़ाम, बुख़ार) का किया जा रहा है।
इस भयंकर महामारी को हराने व तीसरी लहर को रोकने के लिए सभी कर्मचारियों का पूरा सहयोग चाहिए। प्रत्येक वार्ड के लिये अलग अलग 11 टीमें बना दी गयी है। जो डोर टू डोर जाकर सर्वे करते हुए खांसी जुकाम बुखार के मरीजों को दवाइयों का किट भी भेंट करेगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार गजेंद्र सिंह, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, अस्पताल प्रभारी डॉ.फेहमीदा, डॉ. प्रदीप शर्मा, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, सीबीओ रविन्द्र कुमार तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
- रिपोर्ट- मोहम्मद शहजाद