विश्व विख्यात वैज्ञानिकों की सूची में खैरथल के उज्जवल कल्ला ने पाया स्थान
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) विश्व भर के मात्र दो प्रतिशत वैज्ञानिकों के हुए चयन में इंसानी जिंदगी को बेहतर बनाने पर किए गए शोध पर खैरथल कस्बा निवासी उज्जवल कल्ला का चयन होने पर परिजनों व शुभचिंतकों ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया है। कल्ला मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान भोपाल के विद्युत इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इनके द्वारा किए इंसानी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए विद्युत इंजीनियरिंग के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण आविष्कार के लिए उन्हें स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका द्वारा वर्ष 2020 की सूची में विश्व के मात्र दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में चयनित किया गया है, साथ ही विद्युत इंजीनियरिंग के वैज्ञानिकों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 448 वां स्थान मिला है।