पानी की समस्या के चलते वार्ड नंबर 11 के पार्षद देवेंद्र रसगनिया चढ़े महल चौक स्थित पानी की टंकी पर, पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद
प्रशासन के समझाइश से पार्षद को टंकी से नीचे उतारा गया प्रशासन ने पार्षद को आश्वासन दिया है कि 10 दिन में आपको पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा
राजस्थान के अलवर शहर में पानी की समस्या के चलते आज वार्ड नम्बर 11 के पार्षद के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओ ने महल चौक स्थित पानी की टँकी पहुंच कर प्रदर्शन किया , इस दौरान वार्ड नम्बर 11 के पार्षद देवेंद्र रसगनिया के द्वारा पानी की टँकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया , सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा औऱ माइक से अनाउंस कर पार्षद को नीचे उतरने का अनुरोध करते रहे , वही नीचे खड़ी महिलाओ ने जिला कलेक्टर होश में आओ होश में आओ के नारे लगाते हुए जमकर विरोध किया ,
महिलाओ का कहना है की :- दिल्ली दरवाजा व आसपास के क्षेत्र में पिछले दो माह से पानी की समस्या बनी हुई है , रात को कभी कभार टैंकर आता है या कही आसपास हैंडपंप पर पानी आता है तो लाइनों में लगकर पानी भरना पड़ता है पानी की जद्दोजहद में रोजाना रात को दो तीन बजे तक जागना पड़ता है ,
इस बीमारी के दौर में मजबूरन उन्हें भीड़ में जाना पड़ता है और प्रशासन द्वारा कोई समाधान नही किया जा रहा , इससे पहले भी कई बार जलदाय विभाग और प्रशासन को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया ।
वार्ड नंबर 11 में पानी की समस्या के चलते स्थानीय पार्षद देवेंद्र रसगनिया चढ़े पानी की टंकी पर स्थानीय महिलाओं ने पानी की टंकी के नीचे खड़ा होकर किया विरोध प्रदर्शन कलेक्टर हाय हाय के लगाए नारे
- रिपोर्ट- गिर्राज सौलंकी