प्रशासन शहरों के संग अभियान में विधायक ने आठ पट्टे किए वितरित
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल कस्बे में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान में शनिवार को आठ पट्टे वितरित किए गए। इस मौके पर क्षेत्रिय विधायक दीपचंद खैरिया के हाथों से आवेदकों को पट्टे वितरित किए गए। विधायक ने कहा कि आज लोगों को पट्टे दिए गए हैं उनको वास्तविक मालिकाना हक मिलने पर काफी प्रसन्न हो रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आमजन से आह्वान किया। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि अब तक करीब एक सौ आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिनमें से 24 पट्टे बन चुके हैं व 15 की निविदा जारी कर दी गई है। आवेदकों के पैसे जमा होते ही पट्टे जारी कर दिए जाएंगे। उधर, प्रतिपक्ष नेता विक्रम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस योजना का प्रचार प्रसार के अभाव में लोगों में जानकारी का अभाव है। फोटो कैप्शन- शिविर में पट्टे वितरित करते विधायक व अधिकारी।