अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर मौत का काल बने गहरे गड्ढे, टायर फटने के बाद गहरे गड्ढे में गिरी इको कार, चार घायल
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर ग्राम कारोडा बस स्टैण्ड के समीप सड़क पर गहरे गड्ढे के कारण रविवार को करीब 12 बजे इको कार का टायर फटने की वजह से इको कार सड़क के पास गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए, साथ ही इको कार क्षतिग्रस्त हो गई। घायल लोगों को ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से बहरोड़ के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची बहरोड़ थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा भिवानी के केलंगा निवासी नरसिंह पुत्र बंथरसिंह चौहान अपने बिमार भांजे से बहरोड़ स्थित एक चिकित्सालय में कुशलक्षेम जानने के बाद अन्य परिजनों के साथ अपनी बहन से मिलने सोड़ावास के समीप ग्राम छापुर मिलने जा रहा था कि कारोडा के समीप सड़क पर बने गहरे गड्ढे में कार के लगने के बाद टायर फटने की वजह से हादसा हो गया। आपको बता दें कि बीते दो दिन पूर्व भी इसी जगह और इसी गड्ढे के कारण एक अल्टो कार भी गहरे गड्ढे में गिर गई थी, साथ ही बीते सप्ताह से उक्त राजमार्ग पर रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं। जगह जगह से क्षतिग्रस्त सड़क,और सड़क पर बने गहरे गड्ढे मौत का काल बने हुए हैं। ऐसा नहीं है कि सम्बंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन शायद जब उनका कोई परिचित या परिजन के साथ सड़क हादसा होगा जब उनकी नींद खुलेगी।