अब डॉक्टर दम्पत्ती भी कोरोना की चपेट में, अब तक तीन डॉक्टर कोरोना पोजिटिव
बयाना भरतपुर
बयाना 22 जुलाई। बयाना में फिर से कोरोना पोजिटिव के आंकडे रफतार पकडने लगे है। बुधवार सुबह चार नए मामले सामने आने के बाद बयाना में कोरोना पोजिटिव का आंकडा 235 को पार कर गया। फिर भी लोग लापरवाही व मनमानी करने और कोरोना नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे है। इस मामले में देखा जाए तो यहां की सब्जी मंडी, अनाज मंडी में काम करने वाले लोग व कस्बे के बाजारों के व्यवसायी, हलवाई व खोमचा बेचने वाले, काफी अव्वल बने हुए है। इधर कोरोना संकट के समय कोरोना वाॅरियर्स के रूप में पूर्ण सजगता व निष्ठा के साथ काम करने वाले पुलिस, प्रशासन व नगरपालिका कर्मीयों सहित अन्य कोरोना वाॅरियर्स भी थक हार कर अपने दूसरे कामों में लग गए है। जिससे मानों लापरवाही व मनमानी करने वाले लोगों को तो जैसे खुली छूट मिल गई हो। जिसका नतीजा है कि बयाना में अब कोरोना संक्रमण दबे पांव तेजी से पैर पसारने लगा है। बुधवार को इसका आंकडा 236 को पार कर गया। बुधवार को पाए गए चार पोजिटिव लोगों में यहां के राजकीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं उनकी पत्नी भी शामिल है। इनके अलावा सुभाष चैक निवासी एक बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक व एक युवक एवं भीतरबाडी निवासी एक व्यवसायी की पत्नी को कोरोना पोजिटिव पाया गया है। बयाना में कुछ दिनों पूर्व दो अन्य राजकीय चिकित्सकों के भी कोरोना पोजिटिव पाया गया है इनमें से एक चिकित्सक भरतपुर में डेपुटेशन पर लगा हुआ बताया है। इनके अलावा यहां के मेडीकल स्टाफ में से भी अब तक आधा दर्जन लोग कोरोना पोजिटिव पाए जा चुके है। जिनमें से अधिकांश रिकवर होकर स्वस्थ हो चुके है। कोरोना संकट की घडी में कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सेवाऐं देकर लोगों का इलाज करते करते अब खुद ही डाॅक्टरों व चिकित्साकर्मीयों के एक एक कर कोरोना पीडित होने से यहां काफी हलचल का माहौल है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट