एसपी ने रूपवास उपखंड के तीनो थानों का किया निरीक्षण

Jul 23, 2020 - 00:51
 0
एसपी ने रूपवास उपखंड के तीनो थानों का किया निरीक्षण

रूपवास भरतपुर

रूपवास 22 जुलाई। भरतपुर जिले के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीपसिंह ने रूपवास उपखंड के थाना रूपवास, उच्चैन व रूदावल पहुंचकर तीनों थानों का निरीक्षण करते हुए वहां के पुलिस मैस, मालखाने व पुलिस आवासों एवं परिसरों का भी निरीक्षण कर साफ सफाई और पत्रावलीयों व रिकार्ड का समुचित संधारण करने और जप्तशुदा हथियारों व अन्य सामान की सुरक्षा और पुलिस हथियारों की नियमित देखभाल करने के निर्देश दिए। इसदौरान पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर, रूपवास के थानाधिकारी दीपकओझा, उच्चैन के थानाधिकारी रामचंद्र मीणा व रूदावल के थानाधिकारी मुकेश गुर्जर आदि भी मौजूद रहे। जिला पुलिस अधीक्षक ने तीनों थानों के निरीक्षण के दौरान वहां के सभी पुलिस अनुंसंधान अधिकारीयो व पुलिसकर्मीयों से भी सीधा संवाद कर उनके अभाव अभियोग भी सुने और कहा कि वह पूरे जोश व होश के साथ काम करें लंबित प्रकरणों का भी समय से निस्तारण कर पीडितों को राहत दें। उन्होंने कहा कि जब पुलिस अपराध व अपराधीयों के विरूद्ध त्वरित और प्रभावी कार्रवाही करेंगी तो आमजन में भी पुलिस की अच्छी पहचान बनेगी। उन्होंने पुलिस की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि वह काम करने वाले पुलिस कर्मीयों के साथ हमेशा खडे नजर आऐंगे। ऐसे लोगांे को पूरी तबज्जों दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने थानाधिकारीयों से लंबित प्रकरणों, आदतन अपराधियों व संगठित अपराधों एवं थाना क्षेत्रों की भोगौलिक स्थिती व अपराधियो के आवागमन के रास्तों आदि की भी विस्तार से जानकारी लेते हुए विशेष नजर रखने और चैकन्ना रहकर काम करने को कहा। जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मीयों को पौधारोपण करने के लिए भी प्रेरित करते हुए साइबर क्राइम पर विशेष नजर रखने और लोगों को भी जागरूक करने तथा भामाशाहों के सहयोग से थाना क्षेत्र के प्रमुख कस्बों के प्रमुख चैराहों पर सीसीटीपी कैमरे लगवाने को कहा। रूपवास में जिला पुलिस अधीक्षक का कांग्रेस नेता चंद्रकेश राजावत सहित सीएलजी सदस्यों व अन्य लोगों ने भी फूलमाला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान लोेगों ने भी उनसे अवैध खनन की रोकथाम विभिन्न समस्याओं का निदान कराने की मांग करते हुए अपराध व अपराधियों की रोकथाम से संबंधित सुझाव दिए।

रूपवास से नरेन्द्र परमार की रिपोर्ट,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow