कामां कस्बे के गांव इदौली में इंद्र कुंड बहा रहा अपनी बदहाली पर आंसू
कामा (भरतपुर, राजस्थान) कामां कस्बे के गांव इदौली में इंद्र कुंड बहा रहा अपनी बदहाली पर आंसू
संपूर्ण गांव का गंदा पानी जा रहा है इंद्र कुंड में।
श्रद्धालु और भक्तजनों में दिखाई दे रही है भारी नाराजगी।
यंहा पर हर रोज दूर दराज से दर्शन करने के लिए आते हैं भक्तजन, लेकिन उन्हें लौटना पड़ता है निराश होकर ।
साल पहले इंद्र कुंड की मामूली बरसात में धराशाई हो गई थी चार दिवारी ।
इंद्र कुंड की चारदीवारी धराशाई होने के बावजूद भी अभी तक नहीं हुआ निर्माण कार्य शुरू ।
धर्मवीर सैनी ग्राम रक्षक ने बताया कि इदौली गांव में इंद्र कुंड बहुत ही प्रसिद्ध प्राचीन कुंड है जो कि ब्रज चौरासी कोस में आने से जहां पर श्रद्धालु और भक्त जन दर्शन करने के लिए आचमन लेने के लिए जहां पर आते हैं तो वह निराश होकर लौट जाते हैं।।
साथ ही इंद्र कुंड के चारों तरफ अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है। लेकिन ग्राम पंचायत संरपच व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।