पदमपुर एलएनपी माइनर नहर के किसानों का धरना जारी: दो दिनों नहर में मिट्टी डालकर धरने पर बैठे किसान
पदमपुर (श्रीगंगानगर, राजस्थान/ फतेह सागर) एलएनपी माइनर नहर के किसानों का धरना जारी,दो दिनों नहर में मिट्टी डालकर धरने पर बैठे किसान,
- 10 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर किसान,
- नहर के बेड़ लेवल को सही करने की है मांग, किसानों ने आमरण अनशन करने की दी चेतावनी,
- पदमपुर के बींझबायला की कस्सी 5 नंबर का मामला,
- इधर पदमपुर के गांव बींझबायला के एलएनपी क्षेत्र के 5 नंबर कस्सी माइनर नहर के किसान नहर के बेड लेवल को सही करने की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं,किसान दो दिनों से नहर मकब मिट्टी डालकर कार्मिक अनशन पर हैं
- किसानों की समस्या का समाधान नहीं होने पर किसानों में दिन-प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है, समस्या का समाधान नहीं होने पर किसानों ने अब आमरण
- अनशन करने की चेतावनी दे दी है,दसमे दिन भी किसानों का दिन रात धरना प्रदर्शन जारी है,बता दे कि देर रात तेज आंधी में भी धरना प्रदर्शन पर किसान डटे रहे, तेज आंधी की वजह से किसानों का धरना स्थल का टूट उड़ गया,लेकिन किसान अपने मांगों को लेकर डटे रहे,
- बता दें कि अपनी मांग को लेकर सात चको के सैकड़ों किसान इस धरना स्थल पर बैठे हैं, किसानों का आरोप है कि पांच नंबर कस्सी माइनर नहर का बेड लेवल सही नहीं होने की वजह से उन तक सिंचाई का पूरा पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर उनकी फसलें प्रभावित हो रही है।