कोरोना योद्धाओं एवं जरूरतमंद लोगों के लिए औद्योगिक भामाशाहों ने भेंट किए मास्क व सेनेटाइजर
नीमराणा (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण गोपाल कौशिक ने बताया कि राजस्थान के श्रम मंत्री टीकाराम जूली के निर्देशानुसार नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने नीमराना के उद्योगों के सहयोग से बानसूर, बहरोड़ एवं मुंडावर क्षेत्र के पीड़ित मानव एवं अस्पतालों के डॉक्टर्स, नर्सेज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी आदि के लिए एचएनवी कास्टिंग्स से जगबीर सिंह द्वारा 25000 मास्क तथा 1000 सेनेटाइजर के बोतल वितरण हेतु नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को भेंट किए गए। जिनकी गाड़ी को नीमराना थाना अधिकारी कैलाश चंद यादव व नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण गोपाल कौशिक द्वारा रवाना किया गया। इस दोरान उनके साथ एचएनवी कास्टिंग के जसेंद्र सिंह, पवन कुमार, रिचलाइट बिस्किट्स के मानव संसाधन प्रबंधक संदीप जांगड़ा सहित अन्य उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित थे। साथ ही केजी कौशिक ने बताया कि हीरोमोटोकॉर्प कंपनी की ओर से रोहिताश शर्मा ने अस्पतालों में बने क्वारेंटीन सेन्टर में प्रतिदिन तीनों समय खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे है तथा करीब 100 खाने के पैकेट गरीब जरूरत मंद लोगों को प्रतिदिन वितरित किए जा रहे है। इसके साथ ही करीब 5000 मास्क एवं 2000 सेनेटाइजर कि बोतल नीमराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वितरण कर चुके हैं। गिन्नी इंटरनेशनल लिमिटेड से डॉ. एमपी गोयल ने 5000 मास्क, पारले बिस्किट्स से वीके जैन द्वारा 10000 मास्क, ए एम डी इंडस्ट्रीज लिमिटेड से दिनेश गोयल ने 10000 मास्क एवं 1000 बोतल सेनेटाइजर, एमजी पॉलिप्लास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अशोक गर्ग द्वारा 10000 मास्क, जीडी फूड्स लिमिटेड से विशाल बग्गा ने 5000 मास्क, हिलियस पैकेजिंग के नवीन यादव द्वारा 5000 बोतल सेनेटाइजर, रिचफील्ड बिस्कुट लिमिटेड से नरेश बलौनी ने 5000 मास्क तथा इसी प्रकार हैवेल्स इंडिया लिमिटेड से जगदीप सिंह द्वारा 2000 लीटर सेनेटाइजर एवं 5000 मास्क, नीमराना फोर्ट के निदेशक जय ओबेरॉय ने 5000 मास्क वितरण हेतु प्रदान किए हैं। जो कि अन्य जरूरतमंद पुलिस थानों, अस्पतालों, आंगनबाड़ी केंद्रों व राजकीय कार्यालयों में वितरण हेतु भेजे जा चुके हैं।