स्नातकोत्तर महाविधालय की आमुखीकरण कार्यशाला में दी संविधान की जानकारी
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झलानी) बयाना के स्नातकोत्तर महाविधालय में मंगलवार को दूसरे दिन आयोजित आमुखीकरण कार्यशाला में एनएसएस योजना के विधार्थीयो सहित महाविधालय स्टाफ व अन्य लोगो ने भी भाग लिया। यह आयोजन प्राचार्य प्रा0महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में व कन्या महाविधालय के सहायक आचार्य सुनील कुमार गुप्ता के मुख्यअतिथिय में हुआ। इस कार्यशाला में उपस्थित विधार्थीयो को सम्बोधित करते हुऐ वक्ताओ ने कहा कि अनुशासन के बिना अच्छे परिवार व अच्छे समाज की कल्पना अधूरी है। उन्होने तमाम बुराईयो की रोकथाम के लिऐ अनुशासन की आवश्यकता बताई। कार्यशाला में प्रा0महेन्द्र कुमार ने अनुसंधान की आवश्यकता व महत्व और उसमें प्रदत्त शाक्तियो की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विधार्थीयो ने देश भक्ति पर आधारित रंगारंग सास्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डा0रीताशुक्ला सहित प्रा0हनुमान मीणा, सुशीला मीणा,डा0रविन्द्रशर्मा व डा0जितेन्द्र कुमार एवं डा0चन्द्रकला एवं डा0हेमलता आदि भी मौजूद रही।