तृतीय वार्षिक आम सभा में सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
सकट (अलवर, राजस्थान) गांव बडला में शुक्रवार को नवज्योति सी.एल.एफ राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड श्रीचन्दपुरा व बडला की और से तृतीय वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व सरस्वती मां की वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में नवज्योति सीएलएफ मैनेजर प्रज्ञा मीना के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन और आगामी वर्ष की कार्य योजना व आय व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम मे महिला सहायता समुहो के माध्यम से ऋण लेकर अपनी आजीविका बढाने ,बचत बढाने, उन्नत खेती और पशु पालन संगठन को मजबूती के साथ चलाना व सरकारी योजनाओं से सदस्यों को लाभान्वित करना,महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा और स्वरोजगार पर अथितियों द्वारा विस्तार से बताया गया। आम सभा के दौरान खेल ,म्यूजिकल चेयर,रस्सा कस्सी, मटकि फोड प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया।आम सभा मे सेन्टर फोर माइक्रो फाईनेंस से धानेश ,अमित, सुविमल, चौखाराम, एमआईएस महक राम मीना और राजीविका से जिला प्रबंधक शारदा शर्मा, फाईनेंस मैनेजर सतीश, नवज्योति नोडल प्रभारी अर्पणा ,ब्लोक प्रभारी निखील मण्डोवरा, दुर्गा प्रसाद शर्मा,रैणी बीपीएम राजेश्वरी शर्मा, सी.ऐ.एफ मैनेजर सुधा शर्मा, मन्जु शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, अभियान सीएलएफ मैनेजर रामगढ़ से मंजू रानी व उडान सीएलएफ मैनेजर रामगढ़ से निशा और नवज्योति सीएलफ से एलआरपी नीरज, एआरपी ताराचंद , नीरज यादव, दिनेश मीना, सीसी लक्ष्मी, सुमन, अनिता, सीमा, ने कार्यक्रम मे भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बानाया।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट