मौसमी बीमारीयों की रोकथाम की जानकारी दी

Jul 12, 2020 - 00:58
 0
मौसमी बीमारीयों की रोकथाम की जानकारी दी

बयाना,भरतपुर 
बयाना (11 जुलाई) उपखंड के डांग क्षेत्र के बीहडों में स्थित गांव कोडापुरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया उन्नमूलन टीम के अधिकारीयों कर्मचारीयों ने ग्रामीणों को मौसमी बीमारीयों की रोकथाम व बचने के उपायों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। इस दौरान ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण नियंत्रण संबंधी उपायों की भी जानकारी देते हुए सभी लोगों से अत्यावश्यक होने पर ही घरों से बाहर जाने, मुंह पर मास्क बांधने, सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करने व स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। ब्लाॅक हैल्थ सुपरवाइजर मानसिंह मीणा व उनकी टीम ने बताया कि मौसमी बीमारी से बचने के लिए ग्रामीण अपने घरों के अंदर व आसपास साफ सफाई रखें कचरा व गंदगी व गंदापानी कहीं भी जमा ना होने से स्वच्छ व ताजी खाध वस्तुओं का ही सेवन करें। स्वास्थ्य में जरा भी गडबडी होने पर चिकित्सक से परामर्श लें। शिविर में वहां की महिला एएनएम, एमपी डब्लू व सरपंच अमरसिंह नागर आदि मौजूद रहे। किन्तु आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका बार बार सूचना के बावजूद भी शिविर में नही आई। ब्लाॅक हैल्थ सुपरवाइजर के अनुसार इस शिविर में गांव कोडापुरा, बाजना व सरदार का बेडा, आदि गांवों के ग्रामीण शामिल हुए और 1100 लोगों को मच्छरदानीयों का निशुल्क वितरण किया गया।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow