भीलवाड़ा के युवाओं की पहल, पीड़ित मानव की सेवा के लिए किया प्लाज्मा दान
जयपुर (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) जयपुर में कोरोना के गम्भीर पीड़ितों को प्लाज्मा की आवश्यकता पड़ने पर भीलवाड़ा के रक्तवीर भामाशाह विक्रम दाधीच की प्रेरणा से प्लाज्मा वीरो ने संकट की घड़ी में भीलवाड़ा से जयपुर पहुच कर महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में प्लाज्मा दान कर पीड़ितों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है। इस दौरान आशीष बाफना ने ओ पॉजिटिव, विष्णु लखोटिया ने बी माइन्स, व संदीप मेहता ने ए पॉजिटिव कोविड प्लाज्मा दान कर गम्भीर मरीजो को राहत प्रदान कर मानव धर्म निभाया
इस सेवा भावी कार्य के लिए जिला कलेक्टर ने अनुकरणीय पहल कर आपातकालीन सेवा के लिये वाहन स्वीकृति पास प्रदान कर सहयोग प्रदान किया। भामाशाह विक्रम दाधीच ने युवाओं से अनुरोध किया कि इस संकट में वैक्सीन के पूर्व प्लाज्मा दान,व रक्तदान कर पीड़ित मानव की सेवा में अधिक से अधिक योगदन दे ताकि कई जिंदगियों को बचाया जा सके। इस सेवाभावी काम के लिए गोपाल अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, भेरू लाल बैरवा का विशेष सहयोग रहा।