सभापति पाठक के नेतृत्व मे कोरोना से बचाव व सहायता में परिषद प्रशासन भी जुटा
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कोरोना संक्रमण की दूसरी घातक लहर जहां जानलेवा बनी हुई है और इससे बचाव और उपचार के लिए केंद्र व राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है इसी संदर्भ में भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के नेतृत्व में नगर परिषद प्रशासन भी सड़कों पर उतर कर कोरोना से बचाव की सहायता में पूरी तरह से लग गया है ।
नगर परिषद भीलवाड़ा द्वारा कोरोना लॉकडाउन के दौरान शहर वासियों को कोरोना गाइड लाइन की पालना करने एवं विभिन्न सुविधाओं के संबंध में जानकारी देने हेतु 25 टेंपो के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार प्रारंभ किया गया तथा इस अभियान को सभापति राकेश पाठक ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। नगर परिषद द्वारा भीलवाड़ा शहर के सभी वार्डों में और बाजारों में हाइड्रो का छिडकाव तथा मास्क वितरण और जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है।