श्री जनजीवन कल्याण संस्थान चला रहा कोरोना जागरूकता एवं टीकाकरण सप्ताहिक अभियान
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) श्री जनजीवन कल्याण संस्थान एवं एक्शन एंड एसोसिएशन द्वारा कोरोना जागरुकता एवं टीकाकरण साप्ताहिक अभियान चलाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव वे टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है श्री जनजीवन कल्याण संस्थान और एक्शन एसोसिएशन ने नगर उपखंड के चिरावलमाली, सिरथला, कुतकपुर ,बरखेड़ा साद, बलराका, बेरू, पालका, गुलपाड़ा, बयारि, बड़का, जटवास, मुंडिया आदि सहित 20 गांवों में लोगों को कोरोना से बचाव एवं सुझाव सहित टीकाकरण कराने की जानकारी दी गई साथ ही अधिक से अधिक मां का उपयोग करने दो गज की दूरी बनाए रखने और बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया! साथ ही बताया कि खांसी जुखाम या बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह ले और कोरोना की जांच अवश्य कराएं ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सके कार्यकर्ताओं ने लाउड स्पीकर और पंपलेट के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने की सलाह दी इस दौरान संस्थान के कार्यकर्ता मुकेश शर्मा विजय सिंह सलाम आदि की भागीदारी रही