रामभक्त टोली एवं सुमंगल सेवा संस्थान की पहल, 450 लोगो को मास्क पहनने का संकल्प दिला आयुर्वेदिक काढ़े का किया वितरण
भीलवाडा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर मे ऑमिक्राॅन वाइरस के बढते संक्रमण को देखते हुए रामभक्त टोली आजाद नगर एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मास्क लगाने का संकल्प दिलाकर आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया ।
टोली सदस्य दिनेश सेन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की घातक होती इस तीसरी लहर मे ऑमिक्राॅन वाइरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आयोजित आयुर्वेदिक काढा वितरण के अवसर पर पूर्व पार्षद गोविन्द नारायण राठी ने इस संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन एवं मास्क लगाने के साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार करना बेहद आवश्यक बताया साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन भी बेहद उपयोगी होने की बात कही और इसी बात को ध्यान मे रखते हुए टोली सदस्यो एवं सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा आजाद नगर क्षैत्र मे वार्ड संख्या 20 के अंतर्गत डांगी फैक्ट्री के पीछे 450 से भी ज्यादा लोगो को मास्क लगाने का संकल्प दिलाकर आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया ।
काढा वितरण आयोजन मे संस्थान के संस्थापक सदस्य शिव नुवाल , अमित काबरा, दीपक समदानी , तथा टोली सदस्य राजेश क्षौत्रीय, बालक दास , सत्यनारायण सोनी, नरेंद्र लोढ़ा, दिनेश प्रजापत, दर्पण लोढ़ा, रघुनाथ विश्नोई, सुभम सोनी सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।