सर्दी के मौसम में किसानों को दिन में दो ब्लॉक बिजली सप्लाई के निर्देश
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक जोशीला) बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दी शुरू हो गई है ऐसे में बहरोड़ और नीमराना क्षेत्र के किसानों को ब्लॉक बिजली सप्लाई दिन में दी जाए। बिजली अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए बिजली सप्लाई दिन में करने के निर्देश दिए। विधायक बलजीत यादव ने बिजली अधिकारियों से कहा कि ठंड के मौसम में रात को बिजली सप्लाई देने से किसान बेहद परेशान हैं। इसलिए इन किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इन्हें दिन में बिजली सप्लाई दी जाए।
यादव ने बिजली अधिकारियों से यह भी कहा कि ट्रांसफार्मर जल जाने और फिर देरी से ट्रांसफर मिलने के कारण किसानों को चक्कर काटने पड़ते हैं जो कि ठीक नहीं है। रबी की फसलों में सिंचाई के वक्त बिजली की सबसे ज्यादा आवश्यकता रहती है। इसलिए उन्हें ट्रांसफार्मर तुरंत उपलब्ध करवाए जाए। इस पर बिजली अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर आगे से नहीं आने की बात कही तो विधायक बलजीत यादव ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करके किसानों की समस्याओं के निस्तारण करने और बहरोड में बिजली सप्लाई बढ़ाने के लिए कहा। जिस पर उच्च अधिकारियों ने सहमति जताई। इसके साथ ही विधायक ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि एफ आर टी के लोगों द्वारा फॉल्ट ठीक नहीं करने की शिकायतें निरंतर आती रहती है। इसका तुरंत निस्तारण किया जाए। इसे तुरंत ठीक किया जाए अन्यथा जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा