ब्लॉक सीएमएचओ और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने किया रामगढ कोविड सेंटर का निरीक्षण
रामगढ (अलवर, राजस्थान) रामगढ बीसीएमएचओ और एसडीएम व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं भूतपूर्व विधायक जुबेर खान ने रामगढ में बने कोविड सेंटर का निरीक्षण किया।
रामगढ में बनाए गए कोविड सेंटर पर प्रशासन द्वारा 30 बेड और 6 बेडो़ पर आक्सीजन मरीजों को रखने की सुविधा बताई गई जबकि मीडिया द्वारा शनिवार को कोविड-19 सेंटर पर जांच की तो उसमें 7 कमरों में केवल 21 बेड मिले। जिनमें 13 बेड पर तो चादर तक नहीं थी और ऑक्सीजन युक्त 6 बेडो़ में से केवल एक बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मिली। कोविड-19 पर तीन पारियों में तीन डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई हुई होने के बावजूद मौके पर कोई डॉक्टर नहीं मिला।
इस बात की सूचना उच्चाधिकारियों को मिलने पर आज सीएमएचओ ओम प्रकाश मीणा, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, बीसीएमओ अमित राठौड़ , SDM कैलाश शर्मा द्वारा रामगढ में बहादुरपुर रोड पर बनाए गए कोविड-19 का निरीक्षण किया।
सीएमएचओ ओमप्रकाश मीणा ने
सुविधाओं को बढ़ाने का आश्वासन दिया। और बताया कि ऑक्सीजन की सुविधा के लिए सलेंडर रखवा दिए गए हैं। अभी तक इस सेंटर पर 10 मरीजों को क्वारंटाइन किया गया हम चाहते हैं कि यहां बेवजह के मरीजों की संख्या ना बढ़े। इस मौके पर विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा, सीएचसी अधिकारी डॉ हसन अली, प्रधानाचार्य मनीष वर्मा , डॉ ज्योति दुआ, डॉक्टर अंबिका इत्यादि मौजूद रहे