पीडित छोटे व्यापार के लिए ब्याज मुक्त लोन सहायता, अनुकरणीय पहल
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
कोरोना महामारी के दौरान छोटे छोटे व्यापार करके अपना जीवन यापन करने वाले छोटे बा पारियों की कमर टूट गई और उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया ऐसे में एक प्रवासी भारतीय ने अनुकरणीय पहल करते हुए ऐसे छोटे व्यापारियों को 20 माह तक व्यापार करने के लिए बिना ब्याज पर लोन के रूप में आर्थिक सहायता देने की पहल की है
भारत के मूल निवासी अमेरिका में व्यवसायरत अप्रवासी भारतीय निर्मल झुनझुनवाला ने विश्व हिन्दू परिषद् के प्रान्त पदाधिकारी बद्रीलाल सोमानी को जानकारी देते हुए बताया की छोटे छोटे फुटकर व्यापार करने वालों को आर्थिक मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है,उनको उनकी सुविधानुसार ब्याज मुक्त सहायता दी जाएगी जो उनको वापस हर मास वापस मूल रकम किस्तों में लौटानी होगी ।
20 मास में आराम से परिवार को संभालते हुए, कोई भी आराम से बिना ब्याज के लौटा पायेगा, इस सहायता राशि से सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, मनिहारी सामान विक्रेता, चाय होटल व्यवसायी, खान -पान सामग्री विक्रेता, सिलाई कार्य करने वाले और भी जो छोटे छोटे व्यापार से अपने परिवार का भरणपोषण करने वाले सहायता प्राप्त कर सकते है, अपने परिवार को स्वालम्ब से कठिन समय में मजबुत कर सकते है ।
ब्रदी लाल सोमाणी ने यह जानकारी देते हुए बताया की इस सहायता अर्थात लोन के लिए मोबाइल नंबर 94138– 30248 पर संपर्क कर सकते है।