गांधी जयंती पर मेले एवं कुश्ती दंगल के लिए मैदान पर छात्रों ने किया श्रमदान
पचलंगी में 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर भरने वाले मेले को लेकर कुश्ती दंगल मैदान पर ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया श्रमदान पुरुष व महिला पहलवानों द्वारा कुश्ती दंगल में दिखाए जाएंगे दांवपेच ,कार्यकर्ताओं के साथ मेला कमेटी अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने भी किया श्रमदान ।। यादव बंधुओं द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में पहलवानों व पत्रकारों का होगा सम्मान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में आगामी 2 अक्टूबर को मातेश्वरी धाम पचलंगी में भरने वाले मेले को लेकर जहां तैयारियां जोर-शोर से चल रही है वहीं कुश्ती दंगल मैदान पर भी साफ-सफाई का दौर युद्ध स्तर पर जारी है l पचलगी कुश्ती दंगल मैदान पर गुरुवार को पचलंगी ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने श्रमदान किया इसके साथ ही श्रमदान करने वालों में मेला कमेटी अध्यक्ष मदन लाल भावरिया रिसाल सिंह भाटी संचालक सिद्धिविनायक भजन पार्टी ने भी श्रमदान में भाग लिया , इस दौरान ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ शंकरलाल सैनी, पूर्व सरपंच गिरधारी लाल सैनी, मख लाल सैनी, रोहित सैनी ,मूल सिंह शेखावत, मूल सिंह मीणा, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के संचालक मनसी राम कुड़ी ,मेला कमेटी के मीडिया प्रभारी राहुल बड़सरा, महिंद्र तेतरवाल, राकेश बड़सरा सहित कई लोगों ने श्रमदान किया l पचलंगी के समाजसेवी स्वर्गीय छोटे लाल यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव एवं महावीर यादव के द्वारा इस बार कुश्ती दंगल के दौरान मीडिया कर्मियों एवं पहलवानों का सम्मान किया जाएगा lवही मेला कमेटी अध्यक्ष मदन लाल भावरिया कार्यकर्ताओं के साथ लेकर दिन रात लोगों को आमंत्रण पत्र देकर इनवाइट कर रहे हैं lबताया जा रहा है कि पिछले 2 सालों में कोरोना काल होने की वजह से मेला नहीं भरा था लेकिन इस बार कुश्ती दंगल मेले में महिला एवं पुरुष पहलवानों द्वारा दांवपेच दिखाए जाएंगे जो हरियाणा ,पंजाब, रोहतक, दिल्ली, गुजरात सहित तमाम राज्यों से आएंगे l