मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व श्रीराम कथा आयोजन को लेकर गणेश जी को निमंत्रण किया भेंट

Sep 27, 2021 - 23:12
 0
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व श्रीराम कथा आयोजन को लेकर गणेश जी को निमंत्रण किया भेंट

सकट (अलवर, राजस्थान) सितंबर कस्बे की नदी किनारे स्थित रामेश्वर धाम हरिदास जी महाराज मंदिर पर श्री जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान के तत्वाधान में 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक श्री राम दरबार व द्वारकाधीश मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ ही श्री राम कथा के आयोजन को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने सर्वप्रथम गणेश जी महाराज को निमंत्रण पत्र भेट करने के साथ ही कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज, सीताराम जी महाराज, चतुर्भुज नाथ महाराज, चौथ माता, थाईं वाले हनुमान जी, गांव वाला बाबा व ख़ाक नाथ जी महाराज मंदिर पर निमंत्रण पत्र भेट किया। मंदिर के महंत रमाकांत जैमन ने बताया कि आयोजन को लेकर 7 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे खाक नाथ जी महाराज मंदिर से कलश व ध्वज पूजन के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए कथा स्थल रामेश्वर धाम हरिदास जी महाराज मंदिर पहुंचेगी। यहां इसी दिन से प्रातः 11:00 से शाम 4 बजे तक वृंदावन के आचार्य जुगल किशोर महाराज गणेश पूजन के साथ श्री राम कथा का वाचन शुरू करेंगे। कथा का समापन पूर्णाहुति के साथ 15 अक्टूबर को होगा इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। गणेश जी को निमंत्रण पत्र भेट के मौके पर राधे श्याम जैमन, उमाशंकर मेहरवाल, पूनम सेक्रेटरी, रामस्वरूप बाबूजी, हरिओम लाटा, अशोक रावत, गोपाल पारीक, राधे गोपाल झालानी, शिव प्रसाद सोनी, रतनलाल प्रजापत, महेंद्र विजय, गोपाल विजय, रूप किशोर जैमन, महेश जैमन, बाबूलाल चौबे, पुरुषोत्तम बोहरा, सत्यनारायण माहेश्वरी, राजेंद्र मीणा, प्रसादी लाल मीणा, मोहनलाल मीणा, छोटे लाल मीणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। 

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................