4 लाख 30 हजार से भरा बैग लेकर भागा बालक, हल्ला मचाने पर लोगों ने पकड़ कर दी धुनाई, किया पुलिस के हवाले
कामां (भरतपुर,राजस्थान /हरिओम मीणा) कामा कस्बे में बस स्टैंड के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास शुक्रवार दोपहर को मध्य प्रदेश से कामा क्षेत्र में आए लुटेरे गिरोह का एक बालक बैंक से रुपए निकाल कर अपने परिचित की दुकान पर बैठे गांव बरौलीधाऊ निवासी एक वृद्ध का 4 लाख 30 हजार रूपयो से भरा बैग लेकर भागने लगा रुपयों से भरा बैग लेकर भाग देख वृद्ध ने हल्ला मचा दिया लोगों ने युवक को पकड़कर धुनाई कर दी और बैग अपने कब्जे में ले लिया घटना की सूचना मिलने पर कामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और से पकड़े गए युवक को थाने ले गई जहां से पूछताछ जारी है|
मिली जानकारी के अनुसार कामा थाना क्षेत्र के गॉव बरौलीधाऊ निवासी कुंवली पुत्र हरी सिंह अपने नाती के साथ कामा कस्बे में बस स्टैंड के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से किसान कार्ड के खाते से पैसे निकालने के लिए आया था शुक्रवार दोपहर को पीएनबी बैंक से ₹4.30 लाख रूपये निकाल कर थैले में रखकर वह बैंक के बगल में ही स्थित अपने एक परिचित की दुकान पर बैठ गया इसी दौरान बैंक से ही वृद्ध की रैकी कर रहे मध्य प्रदेश के एक लुटेरे गिरोह का बालक मौका पाकर रूपयो भरा बैग लेकर भागने लगा बालक को रुपयों से भरा बैग लेकर भागते देख वृध्द ने हल्ला मचा दिया लोगों ने घेर कर लुटेरे बालक को पकड लिया और जमकर धुनाई कर दी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची है कामा पुलिस लोगों द्वारा पकड़े गए बालक को थाने ले गई जहां उससे पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी तहकीकात की जा रही पकड़े गए मध्य प्रदेश के ग्वालियर के राजगढ़ निवासी नाबालिग बालक ने बताया कि वारदात के दौरान मां सरिता भी उसके साथ थी लेकिन उसके पकड़े जाने के बाद वह वहां से इधर उधर हो गई बालक ने बताया कि उसके गिरोह के अन्य सदस्य भी कामा क्षेत्र में इधर-उधर घूम रहे हैं जो वह भी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है|