300 रु नहीं दिए तो 3 साथियों ने छात्र को पीटा, पीड़ित बोला- एक माह पहले भी हुई रैगिंग
भरतपुर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद सैनी) राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। दो दिन पहले बर्तन मांजते हुए स्टूडेंट्स का वीडियो वायरल होने के बाद अब 3 सहपाठियों द्वारा जूनियर को लात-घूंसों से पीटने का मामला सामने आया है। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र 20 वर्षीय राजकुमार के साथ यह घटना बुधवार को हुई। उस पर 3 सीनियर्स कल्चरल प्रोग्राम के लिए 300 रुपए देने का दबाव बना रहे थे। उसने देने से मना कर दिया।
उन्होंने उसे इतना पीटा कि कपड़े तक फट गए। इससे उसकी नाक और मुंह से खून निकल आया। यह कल्चरल प्रोग्राम शुक्रवार 17 सितंबर को होना तय था। भरतपुर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पीड़ित छात्र राजकुमार ने मीडिया को बताया कि एक महीने पहले भी उसकी रैगिंग की थी। अब भी तीनों सीनियर्स उसे धमकी देकर गए हैं कि तुझे न तो कल्चरल प्रोग्राम में शामिल होने देंगे और न ही कॉलेज आने देंगे।