विधायक मुरावतिया के प्रयासों से होगा क्षेत्र के 7 अस्पतालों का जीर्णोद्धार
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र मकराना के 7 स्वास्थ्य केंद्रों का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य होगा। इस कार्य में विधायक मुरावतिया के स्थानीय विधायक निधि कोष से 29 लाख 50 हजार रूपए खर्च होंगे। विधायक मुरावतिया ने बताया कि पूर्व में विभिन्न गांवों के नागरिकों ने अवगत कराया की स्वास्थ्य भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में नवीनीकरण कार्य किया जाएगा, जिनमें प्रमुखता से भवन मरम्मत, छत मरम्मत, आरसीसी ब्लॉक लगाना एवं दरवाजा निर्माण आदि का कार्य किया जाएगा। विधायक मुरावतिया के अनुसार ग्राम जाखली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन मरम्मत एवं रंग रोशन कार्य हेतु 5 लाख रुपए, ग्राम हुड़िया के सब सेंटर में भवन मरम्मत एवं चारदीवारी निर्माण कार्य हेतु 4 लाख रुपए, ग्राम बाजोली के सब सेंटर में भवन की चारदीवारी निर्माण कार्य हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम मोड़ी चारणा के सब सेंटर में आरसीसी ब्लॉक और गेट निर्माण हेतु 5 लाख रुपए, ग्राम लाड़ोली के सब सेंटर में आरसीसी ब्लॉक एवं गेट निर्माण कार्य हेतु 3 लाख 50 हजार रूपए से कार्य करवाया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम इटावा लाखा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व निर्मित भवन की मरम्मत एवं रंग रोशन के लिए 5 लाख रुपए और ग्राम सबलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भवन मरम्मत एवं रंग रोशन कार्य हेतु 5 लाख रुपए आवंटित किए गए है। स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा और इन स्वास्थ्य केंद्रों में नवीनीकरण कार्य होने के उपरांत स्वास्थ्य संबंधी संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। विभिन्न ग्रामों के स्वास्थ्य केंद्रों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर नागरिकों ने विधायक मुरावतिया का हर्ष एवं आभार व्यक्त किया। ग्राम जाखली सरपंच रतनाराम भांमु, जयसिंह राठौड़, हुड़िया सरपंच जस्साराम विश्नोई, लाखाराम विश्नोई, मोड़ी चारणा सरपंच आसुराम शील, बाजोली सरपंच राधेकृष्ण बाना, इटावा लाखा सरपंच प्रेमाराम छरंग, श्रवणराम जाखड़, नीमड़ी सरपंच उगमाराम रांडा, सुरेश लेगा, राजेश, सबलपुर सरपंच नरेंद्र सिंह, भंवरलाल बाजड़ोलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त की। साथ ही विधायक मुरावतिया ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गेलासर और उप स्वास्थ्य केंद्र धानक्या नाडा जूसरी के भवन मरम्मत एवं निर्माण कार्य की वित्तीय स्वीकृति जल्द ही जारी होगी।