भरतपुर में 26 को दो पारियों में करीब 33000 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, इतने ही जाएंगे बाहर
इनके लिए 400 बसों की जरूरत, रोडवेज के पास हैं सिर्फ 125 बसें, अव्यवस्था होना तय
भरतपुर (राजस्थान/ रामचंद सैनी) रीट रविवार 26 सितंबर को दो पारियों में होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार शाम एडमिट कार्ड विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। भरतपुर में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या करीब 33000 है, जबकि लगभग इतने ही अभ्यर्थी दूसरे जिलों में परीक्षा देने जाएंगे। इसलिए जिला प्रशासन और राजस्थान रोडवेज टेंशन में है। क्योंकि इन अभ्यर्थियों को लाने और ले जाने के लिए 400 से ज्यादा बसों की जरूरत होगी।रोडवेज के पास सिर्फ 125 बसें ही उपलब्ध हैं।