हरसोली कस्बे में युवाओं की टीम ने किया सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) चारों तरफ फैली कोरोना महामारी के दौरान लोगों द्वारा बचाव के विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं वहीं ऐसे में कुछ युवाओं ने आगे आकर यह जिम्मेवारी भी अपने कंधो पर लेने से परहेज़ नहीं किया। ऐसे में प्रशासन द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे हे। फिर भी प्रशासन का कहना है कि अपने स्तर पर भी आप सहयोग करें। तभी इस महामारी से हम लोग लड़ पाएंगे।
इस के तहत हरसौली के कुछ युवाओं ने मिलकर खुद ही गांव को सैनिटाइजर करने का विचार किया। शनिवार को हरसोली के युवाओं ने पूरे गांव को सोडियम हाइपोक्लोराइट के विलियन का छिड़काव किया और गांव को सेनीटाइज किया। बता दें गांव के युवा काफी कार्यों में आगे आकर बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और समाजसेवी लोग भी आगे आकर बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। ऐसे में कोटकासिम तहसील के हरसोली कस्बे में भी भामाशाहों और स्वयंसेवको की कोई कमी नहीं है और उन्होंने अपने स्तर पर ही पूरे गांव को सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करके सैनिटाइज किया जिसकी चारों तरफ क्षेत्र में चर्चा हो रही है।