जिले मे तेज़ बारिश के कारण रेल मार्ग बाधित, कई ट्रेनों के मार्ग बदलें
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) नागौर जिले में सावन के मौसम में पिछले 3 दिन से रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। इससे मौसम सुहावना हो गया है। वहीं शुक्रवार रात भर हुई बारिश के बाद कुचामन, मकराना, नावां और डीडवाना क्षेत्र में कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर पानी का बहाव शुरू हो गया है, जिसके चलते कई जगहों पर ट्रैक के नीचे से मिटटी बहाव में बह गई। मिट्टी बहने से सांभर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोका गया और थोड़ी देर बाद इनका रुट परिवर्तित कर इन्हे चलाया गया। आपको बता दे इसी रूट पर दिल्ली से जोधपुर की ओर जाने वाली मंडोर एक्सप्रेस में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी दिल्ली से मेड़ता की ओर यात्रा कर रहे थे। जिन्होंने यात्रियों से मुलाकात करने के बाद पटरियों को जल्द दुरुस्त करने डीआरएम जोधपुर व अन्य रेल विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर उक्त ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से संचालन करने की बात कहीं। इसके बाद डीआरएम जोधपुर द्वारा ट्रेनों को मार्ग बदलकर व अन्य नजदीकी यात्रियों को बस द्वारा निर्धारित स्थान के लिए भेजा गया। पटरी मरम्मत के बाद डीआरएम जोधपुर ने गुढ़ा गोविन्दी मारवाड़ स्टेशन के बीच रोड अंडर ब्रिज का मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ट्रेनों के संचालन को शुरू कराया।